Zerodha में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें

स्टेप 1: सबसे पहले Zerodha के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये

सबसे पहले आपको जीरोधा की ऑफिशियल वेबसाइट  https://zerodha.com/ पर जाना है।

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको डीमेट अकाउंट खोलने का ऑप्शन दिखेगा जहां पर सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर के द्वारा साइन अप करना हैं।

अब जिस नंबर को आप अपने डिमैट अकाउंट से जोड़ना चाहते हैं वह नंबर इंटर करें  और साइन-इन पर क्लिक करें। 

उसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करें।

स्टेप 2: अपना नाम और ईमेल आईडी एंटर करे

अगली स्टेप में आपसे आपका नाम और ईमेल आईडी पूछा जाएगा तो अपना नाम और ईमेल आईडी फिल करके ➡️Continue बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना पैन कार्ड नंबर और जन्म तिथि भरे

अब आप पैन कार्ड का नंबर और अपनी जन्मतिथि की डिटेल सही सही भरें

स्टेप 4: अकाउंट ओपनिंग फीस का पेमेंट करें

अब आपको ₹200 अकाउंट ओपनिंग फीस भरनी है  यह फीस आप यूपीआई के जरिए या कार्ड,नेट बैंकिंग,Wallet किसी भी माध्यम द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।

स्टेप 5: डीजी लॉकर के साथ आधार केवाईसी करें

अब इस स्टेट में आपके एड्रेस की जानकारी के लिए  आपके सामने डीजी लॉकर द्वारा आधार केवाईसी का ऑप्शन आएगा  आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है 

स्टेप 6: अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें

यहां पर आपको अपने आधार कार्ड  का नंबर और कैप्चा कोड को एंटर करना है उसके बाद आप के आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा  उस ओटीपी को इंटर करने के बाद आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें

स्टेप 7: अपनी बेसिक जानकारी को भरे

अगली स्टेप में आपसे बेसिक जानकारी ली जाती है जैसे आप मैरिड है या अनमैरिड हैं ,आपके पिता का नाम क्या है ,आप की माता का नाम क्या है , आप की इनकम कितनी है,  आपको ट्रेडिंग एक्सपीरियंस कितना है  ,और आप क्या करते हैं  आदि  यह सभी जानकारियां आपको इस स्टेप  में भरनी है
जब यह सारी जानकारी आप भरले तब आप कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें

स्टेप 8: अपने बैंक की जानकारी भरें

यहां पर आपको अपने बैंक की डिटेल देनी है  क्योंकि आपका जो डीमेट अकाउंट खुलेगा वह आपके सेविंग बैंक अकाउंट से जुड़ा होगा जिसकी डिटेल आप यहां पर देंगे

इसलिए जब भी आप जीरोधा  पर ट्रेडिंग करने के लिए  डीमेट अकाउंट में पैसा ऐड करेंगे तो वह यहीं से कटेगा  और जितना भी आपको शेयर मार्केट में प्रॉफिट होता है वह वापस आप यूज़ करना चाहेंगे तो आपका पैसा डिमैट अकाउंट से इसी सेविंग बैंक अकाउंट में आएगा

आप अपने बैंक अकाउंट को भी यहां 2 तरीकों से जोड़ सकते हैं पहला तरीका आप अपने अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड को इंटर कर सकते हैं
या अगर आपका बैंक अकाउंट में यूपीआई आईडी बना है तो आप वह यूपीआई आईडी यूज करके  भी बैंक को जोड़ सकते हैं 

स्टेप 9: कैमरा वैरिफिकेशन पूरा करे

अगला स्टेप आपका है कैमरा वेरिफिकेशन इसमें आपको सामने एक नंबर  मिलता है जिसे आपको एक ब्लैंक पेपर पर  लिखना होता है  अब उसे अपने हाथ में लेकर फोटो कैप्चर करनी होती है
यह नंबर कुछ भी हो सकता है वह उस समय आपको मिलता है जब आप अकाउंट ओपन कर रहे होते हैं जैसा कि आप ऊपर इमेज में देख पा रहे हैं कि यह नंबर है लेकिन यह है यह नंबर आपके अकाउंट ओपनिंग के समय नहीं रहेगा वह कुछ और रहेगा तो आपको उसी समय दिखाई देगा

तो आप उस नंबर को एक ब्लैंक पेपर पर लिखें और जैसे इमेज में दिखाया गया है वैसे पकड़कर अपने फोटो को कैप्चर करें  कैप्चर करने के बाद  सॉफ्टवेयर आपके कोड और आपके चेहरे को वेरीफाई करेगा 

स्टेप 10: अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करे

अगला एचडी पाता है डॉक्यूमेंट अपलोड करने का जहां पर आपके पास तीन ऑप्शन होते हैं पहला इनकम प्रूफ  जो कि ऑप्शनल होता है यह जरूरी नहीं होता है वरना तो या तो आप भर सकते हैं या आप नहीं भर सकते हैं
उसके बाद आपको अपनी सिगनेचर अपलोड करनी है  इसके लिए आप एक ब्लैंक पेपर पर अपना साइन करें और उसकी एक फोटो लेकर उससे यहां पर अपलोड करें

और तीसरा आपको अपने पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी है  याद रखिए सिग्नेचर और पैन कार्ड अपलोड करना जरूरी है इसके बिना आप अगले स्टेज पर नहीं जा पाएंगे  जबकि इनकम प्रूफ भरना जरूरी नहीं है 

स्टेप 11: नॉमिनी की डिटेल भरें

यहां पर आपको नॉमिनी की डिटेल भरनी है  नॉमिनी का मतलब होता है कि आप के बाद आपके डिमैट अकाउंट का जो पैसा है उस पर किसका अधिकार होगा
इसलिए यहां पर आप जिसे भी नॉमिनी बनाएंगे उसे ही आपके अकाउंट का पैसा मिलेगा

यहां पर नॉमिनी की डिटेल देना मैंडेटरी नहीं है इसे आप बाद में भी कभी अकाउंट ओपन होने के बाद भर सकते हैं  और अगर आप नॉमिनी की डिटेल अभी नहीं भरना चाहते हैं तो इसके लिए यहां पर एक ऑप्शन दिया है Skip For Now 

स्टेप 12: आधार नंबर के द्वारा डिजिटल साइन करें

यह आखरी स्टेप है डिजिटल साइन का यानी ई-साइन का यहां जब आप ई-साइन पर क्लिक करेंगे तो आपसे सामने एक नया विंडो खुल कर आएगा जहां पर आपसे आपके आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा
आधार कार्ड नंबर आपको इंटर करना है उसके बाद आप के आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने के बाद आपका डिजिटल साइन का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा

Congratulation

तो अब आपकी डिमैट अकाउंट खोलने का सारा प्रोसेस कंप्लीट हो चुका है  अब जीरोधा आपके सारे डिटेल को 2 दिन के अंदर वेरी फाई करके आपका अकाउंट एक्टिवेट कर देगा

याद रखिए कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा एक लिंक भेजा जाएगा और आपके ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा इन दोनों लिंक को बारी-बारी से क्लिक करके पहली बार में s.m.s. द्वारा आपको आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है

और दूसरा ईमेल आईडी पर लिंक को क्लिक करके ईमेल आईडी को वेरीफाई करना है और उसके बाद आपको 2 से 3 दिन का वेट करना है  दूसरे या तीसरे दिन आपके अकाउंट को एक्टिवेट कर दिया जाएगा उसके बाद आप जीरोधा के द्वारा शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं

क्या बिना पैन कार्ड के  डिमैट अकाउंट खोला जा सकता है?

तो इसका उत्तर है नहीं बिना पैन कार्ड के डिमैट अकाउंट नहीं खोला जा सकता

ज़ेरोधा खाता खोलने का शुल्क कितना है?

200

क्या मेरे पास एक से अधिक डीमैट खाता हो सकता है?

इसका उत्तर है हां आपके पास एक से अधिक डिमैट अकाउंट हो सकता है  डिमैट अकाउंट हमेशा ब्रोकर द्वारा खोला जाता है तो अगर आप अलग-अलग ब्रोकर के पास जाते हैं तो आपके पास अलग-अलग डिमैट अकाउंट होगा लेकिन कभी भी एक ब्रोकर के पास दो डीमैट अकाउंट नहीं खुलेगा

क्या मेरे दो ज़ेरोधा खाते हो सकते हैं?

🟢 ज़ेरोधा में F&O को कैसे एक्टिवेट करे?

Leave a Comment