ज़ेरोधा में मेरा एनएफओ (F&O) सक्षम क्यों नहीं है?

जीरोधा में F&O सक्षम इसलिए नहीं है क्योंकि अभी तक आपने उसे एक्टिवेट नहीं किया है।

जब आप जेरोधा में नया अकाउंट ओपन करते हैं तब आपके अकाउंट में एफ एंड ओ सेगमेंट सक्रिय नहीं होता है।

और आप फ्यूचर एंड ऑप्शन में इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते हैं।

आपको अपने अकाउंट में एफ एन ओ को सक्षम करने के लिए आपको अपने आय प्रमाण पत्र अपलोड करना पड़ता है।

जब आप अपना इनकम प्रूफ अपलोड करके F&O सक्रिय करने के लिए रिक्वेस्ट डालते हैं तो 1 से 2 दिन में आपका F&O सक्षम हो जाता है।

जेरोधा में F&O को कैसे सक्षम करें इसकी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

🔸ज़ेरोधा में F&O को कैसे एक्टिवेट करे?

जिसकी सहायता से आप अपने अकाउंट में F&O को एक्टिवेट कर पाएंगे।

Leave a Comment