हाँ,ज़ेरोधा से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड(SGB) खरीदा जा सकता है याद रखिये kite वेबसाइट या ऐप में कही भी आपको Sovereign Gold Bond खरीदने का ऑप्शन नहीं मिलता है।
इसको खरीदने के लिए आपको अपने Chrome ब्राउज़र में https://coin.zerodha.com/ वेबसाइट पर जाना होगा।

और वहा Login के बटन पर क्लिक करना है

उसके बाद आपको Login पेज पर अपना ज़ेरोधा Kite की User id और पासवर्ड फील करके login करना है।

इसका पूरा स्टेप इमेज के साथ हमने पूरा आर्टिकल बनाया है उसे पढ़ने के लिए यह क्लिक करें –
🟢 Sovereign Gold Bond(SGB) ज़ेरोधा में कैसे Buy करें।