ज़ेरोधा में F&O को कैसे एक्टिवेट करे?

जब आप ज़ेरोधा पर अपना नया अकाउंट ओपन करते है तो आपको शेयर मार्केट(Equity मार्केट) में पैसा लगाने का ऑप्शन मिलता है।

लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग करने का ऑप्शन नहीं मिलता है उसके लिए सबसे पहले आपको अपने ज़ेरोधा में F&O को एक्टिवेट करना होता है।

तो आईए जानते हैं वह कौन-कौन से स्टेप है जिन्हें फॉलो करके आप अपने जीरोधा अकाउंट में F&O को  एक्टिवेट कर सकते हैं। 

स्टेप 1: सबसे पहले आपको console.zerodha.com की वेबसाइट पर जाना है और अपना आईडी पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे।

स्टेप 2: यहां पर आपको अपनी इनकम की डिटेल भरनी होती है और आपकी इनकम का प्रूफ अपलोड करना होता है। 

अब यहाँ पर आपके मन में सवाल होगा की Income Proof Type में क्या क्या जमा कर सकते है?

तो यहाँ आपको 6 ऑप्शन मिलते है इनमे से कोई एक उपयोग करके आप अपना अकाउंट एक्टिवेट करवा सकते हैं।

  • 1) Bank Statement -पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट जिसमें हर महीने ₹10,000 से अधिक का औसत बैलेंस होना चाहिए। स्टेटमेंट Zerodha अकाउंट होल्डर के नाम पर होना चाहिए।
  • लेटेस्ट सैलरी स्लिप-जिसमें हर महीने की इनकम ₹15,000/- से ज़्यादा होना चाहिए।
  • ITR Acknowlagment -जिसमें ग्रॉस एनुअल इनकम ₹1,20,000 से ज़्यादा होना चाहिए।
  • फॉर्म 16– जिसमें 1 साल की इनकम ₹1,20,000 से अधिक है।
  • नेट वर्थ सर्टिफिकेट – ₹10,00,000 से अधिक का होना चाहिए।
  • डीमैट होल्डिंग स्टेटमेंट– जिसमें होल्डिंग वैल्यू ₹10,000 से अधिक होना चाहिए।

ध्यान दें कि प्रूफ में संबंधित अथॉरिटी का लोगो / मुहर होना चाहिए।

स्टेप 3: यहां आप अपना modification Request का स्टेटस चेक कर सकते है रिक्वेस्ट सबमिट होने के बाद, F&O सेगमेंट 48 घंटों के अंदर एक्टिवेट हो जाएगा।

स्टेप 4: जब आप सारी डिटेल फील करके F&O सेगमेंट के लिए सबमिट कर देते है तब आपके ईमेल पर एक ऐसा मैसेज आता है जैसा की आप ऊपर इमेज में देख सकते है

स्टेप 5: जब F&O सेगमेंट एक्टिवेट हो जाता है तब आपको ऐसा ईमेल मिलता है जिसमे आपको बताया जाता है की आपकी अकाउंट मॉडिफिकेशन की request स्वीकार कर ली गयी है।

निष्कर्ष: इस प्रकार आप इन पांच स्टेप को पूरा करके अपने जीरोधा में F&O को एक्टिवेट कर सकते हैं और जीरोधा एप के द्वारा शेयर मार्केट में फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग कर सकते हैं। 

🟢 Zerodha में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें

Leave a Comment